13 तारीख वाले शुक्रवार को क्यों माना जाता है अशुभ? जानिए इसकी वजह

Zee News Desk
Dec 13, 2024

आप सबने कई डे के बारे में सुना होगा जैसे- सनडे, मनडे, गुड फ्राइडे आदि. लेकिन क्या आपने कभी

अनलकी फ्राइडे के बारे में सुना है. लेकिन आज हम 13 तारीख को शुक्रवार के अनलकी के बारे में जानेंगे.

ईसाई धर्म के अनुसार जुडास ईसा मसीह का 13वां शिष्य था, जिसने ईसा मसीह के साथ गद्दारी की थी.

इससे संबंधित एक मान्यता द लास्ट सपर के रूप में कही जाती है.

ईसाई धर्म के अनुसार इसी दिन ईसा मसीह को शूली पर चढ़ाया गया था. इसलिए इसको अशुभ माना जाता है.

13 तारीख है अशुभ

कई लोग 13 तारीख को शुक्रवार पड़ने को इतना अशुभ मानते हैं कि इस दिन घरों से बाहर तक नहीं निकलते.

13 नंबर नहीं करते कहीं उपयोग

13 नंबर को लोग इतना अशुभ मानते हैं कि इस नंबर से लोग घरों का नंबर, गली का नंबर आदि तक नहीं करते हैं.

यूरोप में इस नंबर का है डर

यूरोपीय देशों में लोग इस नंबर को इतना खराब मानते हैं कि इस दिन पर कोई शुभ काम नहीं करते.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story