दुनिया में इस जगह है नर्क का दरवाजा, 47 साल से इस गड्ढे में धधक रही है आग

Zee News Desk
Dec 09, 2024

दुनिया में एक ऐसी जगह जहां लगभग 47 साल से आग जल रही है

1971 में तुर्कमेनिस्तान के एक गांव में वैज्ञानिकों ने मेथैन गैस का भंडार को खोज निकाला

1971 में वैज्ञानिकों ने मेथैन गैस को जमा करने के लिए खूदाई करते हैं

वैज्ञानिकों ने गाव में 229 फीट चौड़ा और लगभग 65 फीट गहरी खुदाई की

लेकिन अधिक मेथैन गैस निकलने की वजह से यहां ब्लास्ट हो गया

मेथैन गैस वायूमंडल में न फैल जाए इस वजह से वैज्ञानिकों ने यहां आग जलने दिया

तुर्कमेनिस्तान में तब से लेकर आज तक आग जल रहा है

इस जलते क्रेटर को लोगों ने "नर्क का दरवाजा" नाम दिया है

ये एक टूरिस्ट प्लेस बन गया है यहां लोग दूर दूर से घुमने के लिए जाते है

VIEW ALL

Read Next Story