कभी था करोड़ों में नेटवर्थ, आज पाई-पाई को मोहताज है टीम इंडिया का ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी

Zee News Desk
Dec 24, 2024

सोशल मीडिया पर एक विडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है, उस वीडियो में कांबली अस्पताल में एडमिट दिख रहे हैं.

इन दिनों विनोद कांबली आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, ये बात चर्चा का विषय बनी हुई है.

उनके पास अभी इनकम का एकमात्र साधन (BCCI) से मिलने वाली पेंशन 30,000 रूपए है.

अगर रोज के हिसाब से देखा जाए तो 1000 रुपए इनकी कमाई है, जो कि बहुत कम है.

एक दौर था जब कांबली की नेटवर्थ 1 से 1.5 मिलियन डॉलर में थी. वे अपने समय के धुरंधर बल्लेबाजों में से एक थे.

बताते चलें कांबली के पास मुंबई में खुद का घर है और उनके पास एक रेंज रोवर कार भी है.

कांबली के हेड कोच रहे रमाकांत आचरेकर ने उस दौर में इन्हें तेदुलकर से भी बड़ा बल्लेबाज कहा था.

हालांकि, सचिन तेंदुलकर बहुत बड़ा नाम बन गया और कांबली का करियर एक अलग मोड़ पर आ गया.

VIEW ALL

Read Next Story