हजारों साल पुराना कुंभनगरी का अक्षयवट पेड़, इसके चमत्कारिक रहस्य कर देंगे आपको हैरान
Zee News Desk
Dec 04, 2024
कुंभनगरी प्रयागराज धार्मिकता के मामले में अपने आप को सबसे ऊपर रखता है.
अकबर के किले में स्तिथ ये अक्षयवट नाम का एक विशालकाय वृक्ष.
वैज्ञानिक शोध के अनुसार इसकी रासायनिक उम्र 5270 वर्ष बताई जाती है.
कहा जाता है इस वृक्ष को कई बार कटवाया गया फिर भी ईश्वरीय शक्ति की वजह से ये बार-बार उग जाता है.
पुराणों के मुताबिक प्रलय के समय जब पूरी धरती पानी में समाहित हो जाता है तो सिर्फ यही वृक्ष अक्षयवट बचता है.
ताजा जानकारी के मुताबिक किले में स्तिथ इस वृक्ष की उम्र 300 वर्ष बताई गई है.
अक्षयवट का जिक्र कालिदास के रघुवंश में भी मिलता है. इसने गंगा की धारा को बंटते देखा है.
विद्वानों के मुताबिक अक्षयवट की जड़ पाताल तक है, इसी कारण संगम के आस-पास कई पेड़ पाए जाते हैं,
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.