विदेश में बसने का सपना होगा पूरा, इन 6 देशों में मिलेगी झटपट नागरिकता
Zee News Desk
Dec 04, 2024
लाखों भारतीय भारतीय विदेशों में बसना चाहते हैं. विकसित देशों की लाइफस्टारल भारतीयों को अपनी ओर आकर्षित करती है.
अगर आप भी विदेश में बसने का प्लान कर रहे हैं तो ये इन सुन्दर देशों में झटपट नागरिकता मिलेगी.
न्यूजीलैंड (New Zealand)
न्यूजीलैंड दुनिया के सबसे सुंदर देशों में गिना जाता है. समुद्र के चारो ओर से घिरे इस देश में नागरिकता मिलना आसान है. यहां 5 साल रहकर इस देश के नागरिक बन सकते हैं.
स्पेन (Spain)
स्पेन एक यूरोपियन देश है. यह देश बहुत ही खूबसूरत है. अगर आप 10 साल स्पेन में वैध तरीके से रहते हैं तो आपको स्पेन की नागिरिकता मिल जाएगी.
पुर्तगाल (Portugal)
महान फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इस देश में नागरिका लेना आसान है. यहां आप 5 साल रहने के बाद इस देश के नागरिक बन सकते हैं.
अर्जेंटीना (Argentina)
लियोनेल मेस्सी के देश में नागरिकता लेना काफी आसान और सरल है. यहां आप मात्र 2 साल रहने के बाद नागरिकता ले सकते हैं.
कनाडा (Canada)
कनाडा में नागरिकता पाना आसान है. कनाडा में लाखों भारतीय रहते है. कनाडा अपनी खुली नीतियों को लिए जाना जाता है.
सिंगापुर (Singapore)
सिंगापुर अपने सुंदर बीच और अच्छी लॉइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. अगर आप 2 साल लगातार इस देश में रहते हैं तो आपको नागरिका मिल सकती है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.