काशी के सबसे पुराना शहर होने का प्रमाण हैं ये 6 जगहें, जिसके बिना पूरी नहीं होती बनारस की शाम

Zee News Desk
Nov 27, 2024

गंगा के घाट हो या बनारस कि गलियां सभी यहां कि इतिहास को चीख-चीख कर बयान करती हैं.

सर्दियों के मौसम में तो इसकी खूबसूरती ऐसी बढ़ जाती है जो किसी भी चमक को फीकी कर दे.

आज हम आपको दुनिया के सबसे पुराने शहर काशी की कुछ खास जगहों के बारे में बताएंगे.

बाबा दरबार

कोई बनारस आए और बिना काशी विश्वनाथ के दर्शन के लौट जाए ऐसा हो ही नहीं सकता.

गंगा आरती

पूरी दुनिया में प्रसिद्ध गंगा आरती को देखने लोग विदेशों से भी काशी आते हैं .

गंगा वॉक

काशी के सभी 84 घाटों का संपर्क आपस में जुड़ा हुआ है जिसे आप पैदल चल कर वहां का इतिहास समझ सकते हैं.

सारनाथ

जब भी आप बनारस जाएं तो गौतम बुद्ध की पहली उपदेश स्थली जाना और लेजर लाइट शो का मजा लेना ना भूलें.

भारत माता मंदिर

100 साल पुराना यह देश का एकलौता मंदिर है जहां भारत के नक्शे की पूजा की मान्यता है.

संकट मोचन

तुलसी अखाड़ा सहित यह मंदिर भक्तों को बहुत प्रिय है. इसी जगह गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस की रचना की थी.

VIEW ALL

Read Next Story