ये हैं दुनिया के 5 सबसे अनोखे सांप, कोई रंग-बिरंगा तो कोई है बेहद डरावना

Ritika
Jul 25, 2023

रेनबो बोआ

रेनबो बोआ ये दिखने में बेहद ही अजीब सा दिखता है एक दम कलरफूल.

कलरफूल

इस सांप पर सूरज की रोशनी पड़ते ही ये सांप कलरफूल नजर आने लगता है.

एथेरिस हिस्पिडा

एथेरिस हिस्पिडा दिखने में बेहद ही खतरनाक सा सांप नजर आता है.

अजीब ही तरह का सांप

यह एक सांप एक अजीब ही तरह का सांप माना जाता है.

पैराडाइस ट्री स्नेक

पैराडाइस ट्री स्नेक ये एक ऐसा सांप है जो इधर से उधर उछालता रहता है.

शिकार के लिए

ये बेहद ही खतरनाक है जो एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर शिकार के लिए जाता है.

थ्रेड स्नेक

थ्रेड स्नेक भी काफी छोटा सांप माना जाता है.

4 इंच लंबा

इसकी लंबाई की बात करें तो इसकी लंबाई केवल 4 इंच होती है.

स्पाइडर-टेल्ड हॉर्नेड वाइपर

स्पाइडर-टेल्ड हॉर्नेड वाइपर ये बेहद ही अलग है शिकार का अलग-अलह तरीका निकालता है.

VIEW ALL

Read Next Story