इंसानों से भी ज्यादा आलसी होते हैं ये जानवर, सब काम छोड़ दिनभर सोना करते हैं पसंद

Dec 24, 2024

दुनिया में कई अजीबोगरीब चीजें है जिसके बारे में लोग सुन कर हैरान हो जाते हैं.

अपनी इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं दुनिया 5 सबसे आलसी जानवरों के बारे में.

स्लॉथ

इस लिस्ट में पहला नाम स्लॉथ का है, ये प्राय: पेड़ पर लटकर सोते हैं. ये एक दिन में 15 से 20 घंटे सोता है.

कोआला

इस लिस्ट में दूसरा नाम कोआला का है. कोआला दुनिया के सबसे आलसी जानवरों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि कोआला लगभग 15 से 18 घंटे तक सोता है.

चिम्पैंजी

आलसी जानवरों के लिस्ट में चिम्पैंजी का नाम भी शामिल है. ऐसा माना जाता है कि दिन में चिम्पैंजी ज्यदातर समय सोता ही है.

पांडा

पांडा को भी आलसी जानवरों के लिए लिस्ट में शामिल किया गया है. पांडा भी दिन के ज्यादातर समय सोने में बिताता है.

नर्स शार्क

नर्स शार्क समुद्री जीवों में सबसे आलसी मानी जाती है. ये भी दिन में ज्यादा समय तक सोते ही रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story