28 अक्षर के नाम का रेलवे स्टेशन, सुनते ही बौखला जाओ गए

Zee News Desk
Aug 07, 2023

देश में एक ऐसी ट्रेन है जिसका नाम सुनकर आप हैरान हो जाओ गए. अंग्रेज़ी में 28 अक्षर के नाम वाले रेलवे स्टेशन हैं

रेलवे नेटवर्क

भारत रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क हैं. रेलवे से जुड़ी कई ऐसी हैरान करने वाली राज है.

हिंदी में क्या बोलते है

इतने लंबे रेलवे स्टेशन को हम हिंदी में क्या बोलते है. इसे हिंदी में वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा कहते है.

28 अक्षर

अंग्रेज़ी में 28 अक्षर के नाम वाले रेलवे स्टेशन के आगे लोग श्री भी लगाते है.

बॉडर

ये स्टेशन तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बॉडर पर है

सबसे लंबे रेलवे स्टेशन का रिकॉर्ड इसी के पास था लॅकिन 2017 में ये रिकॉर्ड छीन लिया गया

2017

2017 में जब मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल में महाराज का नाम जोड़ा गया तो ये 33 अक्षर हो गया

तमिलनाडु के चेन्नई रेलवे

2019 के अप्रैल में एक नया रिकॉर्ड बना वो तमिलनाडु के चेन्नई रेलवे स्टेशन को दिया गया

पुरात्ची थलाइवर

इसका नाम पुरात्ची थलाइवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन है. जो 54 लेटर्स का है

VIEW ALL

Read Next Story