The Beast कार नहीं चलता-फिरता बंकर है, बाइडन इसे अपने साथ भारत लाएंगे

Zee News Desk
Aug 25, 2023

G20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी आने वाले हैं. वे अपने साथ 'द बीस्ट' कार भी लाएंगे, आइए इसके बारे में जानते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति की ‘द बीस्‍ट’ कार बहुत ही चर्चित है. इसकी किले जैसी चाक-चौबंद सुरक्षा होती है

ये वही कार हे, जिसे लेकर ट्रम्‍प भी भारत आ चुके हैं. इसमें रक्षात्मक और आक्रामक सुरक्षा सुविधाएं हैं

‘द बीस्ट’ में बख्तरबंद बाहरी हिस्सा, बख्तरबंद खिड़कियां, टॉप-स्पेक कम्‍युनिकेशंस सिस्‍टम और केवलर-रीइनफोर्स्‍ड टायर्स होते हैं

इसमें राष्‍ट्रपति के ब्‍लड ग्रुप वाला रक्‍त और ऑक्‍सीजन आपूर्ति की सुविधा भी है. इसे ‘रोलिंग बंकर’ भी कहा जाता है. इस कार पर किसी धमाके का भी कोई असर नहीं होता है

‘द बीस्‍ट’ पूरी तरह से बुलेट प्रूफ कार है. इसकी बुलेट प्रूफ क्षमता 1000 पाउंड तक की है. इसके दरवाजे, शीशे समेत किसी भी हिस्‍से में गोली नहीं धंस सकती है

कैडिलेक की ‘द बीस्‍ट’ में एक्‍सटर्नल माइक्रोफोन के साथ एक कम्‍युनिकेशंस सेंटर भी होता है

कोई हमलावर इसे जैसे ही टच करेगा उसे करंट लग जाएगा. इसका इलेक्ट्रिक शॉक सिस्टम कार की 12 वोल्ट बैटरी पावर को 120 वोल्ट करंट में बदलता है.

‘द बीस्‍ट’ अपनी एक विशेष खूबी के कारण किसी को भी चकमा दे सकती है

VIEW ALL

Read Next Story