चिपचिपी मसालदानी हो जाएगी 5-7 मिनट में साफ, फॉलो करें ये आसान टिप्स

Zee News Desk
Sep 13, 2023

मसालदानी रसोई का अहम हिस्सा मानी जाती है, इसमें आप एक साथ सारे मसालों को रख सकते हैं.

मसालों को साथ रखने से अक्सर कुछ न कुछ न गिरता रहता है, जिससे मसालदानी गंदी हो जाती है और चिपचिप करने लगती है.

आज हम आपको मसालदानी को साफ करने के आसान टिप्स बताएंगे, जिससे आप मिनटों में मसालदानी को चमका सकते हैं.

मसालदानी से सभी मसाले को निकलकर अच्छे ले झाड़ लें फिर इसे गीले कपड़े से पोंछ लें.

गीले कपड़े से पोछने के बजाए, कपड़े को पहले निचोड़ लें और मसाले के अंदर भाग के सभी हिस्सों को अच्छे से पोंछ लें.

पोंछने के बाद इसे धूप में या हवा में रखें, ताकी नमी न रहे और मसाले रखने पर खराब न हो.

अब इसे ब्रेश और कपड़े की मदद से रगड़कर साफ कर लें, साफ पानी से पोंछने के बाद धूप में सूखा दें.

अगर आपके किचन में लकड़ी की मसालदानी है तो जिद्दी दाग हटाने के लिए सिरके का उपयोग करें. इसके लिए सिरके को पानी में मिलाकर घोल बना लें.

अब इसे स्प्रे बॉटल में डालकर डिब्बे के अंदर बाहर अच्छे से स्प्रे कर कुछ देर छोड़ दें.

VIEW ALL

Read Next Story