आखिर गिरगिट एकदम से कैसे बदल लेता है अपना रंग? जानिए इसका विज्ञान

Ritika
Aug 19, 2023

तेजी के साथ अपना रंग बदल

गिरगिट तो सबने देखा ही होगा और ये भी जानते ही होगें कि कैसे तेजी के साथ अपना रंग बदल देता है.

पीछे का कारण

लेकिन बेहद ही कम लोगों को ये पता होता है कि कैसे वो अपना रंग बदलता है. आपको बताते हैं इसके पीछे का कारण.

अजीब दिखता

गिरगिट दिखने में काफी अजीब दिखता है और ये काफी अजीब आकार का भी होता है.

फोटोनिक क्रिस्ट

आपको बता दें गिरगिट में एक तरह की फोटोनिक क्रिस्टल नामक एक परत होती है.

गिरगिट अपना रंग बदल

इस परत के कारण ही गिरगिट अपना रंग बदल पाता है.

पिंगमेंट

गिरगिर के शरीर में पिंगमेंट होती हैं यही कारण होता है कि वो अलग-अलग तरह का रंग बदल लेता है.

तरह-तरह के रंग

गिरगिर का तरह-तरह के रंग बदलने का कारण खतरा भी होता है.

खतरे के संकेत

खतरे के संकेत को मिलते ही उसका रंग बदलने लगता है.

सुरक्षित

हरे रंग को वो सबसे सुरक्षित समझता है इसलिए पेड़ों में जाकर हरा रंग बदल जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story