बदनाम गलियों की इन तवायफों ने कमाई खूब इज्जत

Zee News Desk
Aug 12, 2023

तवायफों को संगीत, शायरी नृत्य कलाओं में महारत प्राप्त होती है. लेकिन कुछ ऐसी तवायफ है जिन्होंने अपनी कला प्रदर्शन करके देश में नाम कमाया है.

आज हम आपको पुराने जमाने की कुछ ऐसी ही तवायफों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम के सम्मान के साथ लिया जाता था.

गौहर जान-

कलकत्ते की मशहूर तवायफ गौहर जान के पास करोड़ो की संपत्ति थी.

बनाया संगीत रिकॉर्ड-

गौहर जान ने भारत में पहला संगीत रिकॉर्ड बनाया था.

रसूलन बाई ठुमरी-

बनारस घराने की रसूलन बाई ठुमरी की सबसे कुशल गायिका थीं.

जोहरा बाई-

जोहरा बाई हिंदी सिनेमा की शास्त्रीय गायिका थीं. उन्होंने अपनी भारी आवाज से अपनी अलग पहचान बनाई थी.

जद्दनबाई-

जद्दनबाई बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस की मां और एक्टर संजय दत्त की नानी थीं.

पहली महिला संगीत निर्देशक-

जद्दनबाई भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला संगीत निर्देशक थीं.

बेगम हजरत महल-

बेगम हजरत महल 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करने वाली पहली महिला थीं.

VIEW ALL

Read Next Story