100 साल तक घर में न आएंगे चूहे, कर कीजिए ये EASY काम
Shwetank Ratnamber
Dec 15, 2024
आइए चूहे भगाने वाले ऐसे ही रामबाण उपाय बताते हैं, जिन्हे ट्राई करते ही आपके घरों से बिन बुलाए मेहमान यानी की चूहों की विदाई हो जाएगी.
फिटकरी पाउडर
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिटकरी का पाउडर बनाकर उसे घर के कोने कोने में छिड़क दीजिए. अगले दिन से आराम दिखने लगेगा.
लाल मिर्च
दादी-नानी के नुस्खों में केवल चूहेदानी की जिक्र होता था. चूहे पकड़कर लोग दूर छोड़ आते थे. आजकल लोग लाल मिर्च का पाउडर वहां डाल देते हैं जहां से चूहे एंट्री लेते हैं.
तंबाकू में नशा होता है. चूहे बड़े समझदार होते हैं. उसे खाने के बाद वो परेशान होकर घर से भाग जाते हैं. ऐसे में लोग बेसन में तमाखू निकालकर तेल घी में तलकर या ऐसे ही रख दें. सब भाग जाएंगे.
पेपरमिंट स्प्रे
लहसुन-प्याज की गंध चूहों को पसंद नहीं होती है. एंट्री प्वाइंट पर इनके छोटे टुकड़े रख सकते हैं. चूहे को भगाने का एक और सबसे जानदार तरीका है पेपरमिंट स्प्रे. इसकी गंध चूहों को जरा भी पसंद नहीं होती. ऐसे में वो फौरन जगह छोड़कर भाग जाते हैं.
कपूर
चूहों को कपूर की गंध भी नहीं पसंद होती है. इससे उनकी सांस फूलती है. घर के कोनों पर कपूर के टुकड़े रख दें. ये छोटे-छोटे उपाय बड़े काम के हैं. आप पर जीव हत्या का पाप भी नहीं लगेगा. डिस्क्लेमर: