न सड़क मार्ग, न हवाई रास्ता, यहां है दुनिया की सबसे शांत जगह?

Zee News Desk
Aug 28, 2023

अगर आप शोरगुल वाली जगह से बचकर कहीं शांति की तलाश में भटक रहे हैं तो यह द्वीप आपके लिए बेस्ट विकल्प बन सकता है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अटलांटिक सागर में बना हुआ त्रिस्तां दा कुन्हा आइलैंड दुनिया की सबसे शांत जगह है.

त्रिस्तां दा कुन्हा आइलैंड साउथ अफ्रीका से 2700 किलोमीटर और साउथ अमेरिका से 3800 किलोमीटर की दूरी पर है.

त्रिस्तां दा कुन्हा द्वीप से 2100 किलोमीटर तक आपको कुछ भी नहीं मिलता है.

2100 किलोमीटर का दायरा जहां खत्म होता है, वहां आपको सेंट हेलेना नाम का एक और ब्रिटिश द्वीप मिलता है.

आइलैंड की वेबसाइट के मुताबिक इसे सेवेन सीज का एडिनबर्ग के नाम से भी जाना जाता है.

यहां आने के लिए आपको आइलैंड काउंसिल का एप्रूवल लेना पड़ता है. इसके बिना आप यहां दाखिल नहीं हो सकते हैं.

यहां आने के लिए सड़क और हवाई मार्ग नहीं है. इसके लिए आपको केपटाउन से नाव के जरिये यहां आना होगा.

आपको बता दें कि यह द्वीप कुल 11 किलोमीटर के दूरी में बसा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story