दुनियाभर में चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में जी7 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे. शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम ने एक ऐसी जैकेट पहनी जो दुनियाभर में चर्चा में रही.

Zee News Desk
May 21, 2023

जी7 शिखर सम्मेलन

दरअसल, जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी और दुनिया भर के नेता हिरोशिमा शांति मेमोरियल पार्क पहुंचे. इसी दौरान पीएम ने यह जैकेट पहनी हुई थी.

रिसाइकिल मैटेरियल से बनी

यह जैकेट रिसाइकिल मैटेरियल से बनी हुई थी. इस जैकेट में पर्यावरण बचाने का संदेश छिपा हुआ है.

पर्यावरण का संदेश

पीएम की यह जैकेट चर्चा में बनी हुई है. यह पहला अवसर नहीं है जब पीएम मोदी ने इस तरह की जैकेट पहनी है.

सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी

इससे पहले फरवरी में पीएम मोदी सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी जैकेट पहनकर संसद में पहुंचे हुए थे.

बता दें कि हिरोशिमा में पीएम मोदी ने अन्य जी7 नेताओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित की.

पीएम ने रविवार को शांति स्मारक संग्रहालय का दौरा किया था. इसके बाद उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी हुई.

अपने दौरे में पीएम मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी शामिल हुए.

बाइडेन ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि अमेरिका में आपकी बहुत लोकप्रियता है.

इससे पहले एक ऐसा मौका आया जब बाइडेन पीएम मोदी को देखते हुए उनके पास जा पहुंचे और उन्हें गले लगा लिया.

VIEW ALL

Read Next Story