गमलों के बीच छिपी हुई है चिड़िया, सिर्फ 5 सेकेंड है आपके पास

1. ऑप्टिकल इल्यूजन मानव मस्तिष्क को धोखा देता है. यह आपके स्किल में तो सुधार लाता ही है, साथ ही क्रिएटिव माइंड में भी मदद करता है.

2. पहली नजर में इस तस्वीर में पक्षी को पहचानना मुश्किल है.

3. केवल ऑब्जर्वेशन स्किल वाले ही पक्षी को समय पर ढूंढ पाएंगे.

4. क्या आपने इस तस्वीर में चिड़िया पर ध्यान दिया?

5.अगर आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको एक पक्षी नजर आ सकता है. जरा गौर से देखिए.

6. क्या आप अभी भी पक्षी को नहीं देख पाएं? समय बीत रहा है; जल्दी करिए. कुछ ही सेकंड शेष हैं.

7. उलटी गिनती शुरू हो गयी. आप में से कितने लोगों ने पक्षी देखा है?

8. अपनी पैनी नजर से हमारे कुछ पाठकों ने पक्षी को पहले ही देख लिया होगा.

9. जो लोग अभी भी उत्तर खोज रहे हैं वे इस स्लाइड के आगे देख सकते हैं.

10. आपको बड़े गमले के बाएं ओर नजर दौड़ने की जरूरत है. वहां पर आपको एक हरे रंग की पक्षी बैठी हुई नजर आएगी.

VIEW ALL

Read Next Story