पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु कौन है? नाम सुनकर हंस पड़ेगे आप

Alkesh Kushwaha
Aug 07, 2023

पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु

भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है, लेकिन यह सुनकर आपको हंसी जरूर आएगी कि पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु मारखोर है.

मारखोर एक जंगली बकरी

मारखोर एक जंगली बकरी है. यह अपने प्रजाति के बीच एकमात्र बकरी है, जो उत्तरी पाकिस्तान के ऊबड़-खाबड़ और खड़ी पहाड़ियों में रहती है.

ऊंचे पहाड़ों पर मारखोर

कुछ मारखोर बकरी तो 4,000-12,000 फीट के ऊंचे पहाड़ों तक पहुंच सकती है.

मारखोर का मतलब

'मारखोर' नाम दो फारसी और पश्तो शब्दों से मिलकर बना है. 'मार' का अर्थ है सांप और 'खोर' का अर्थ है खाने वाला.

क्यों दिया गया नाम

मारखोर के लंबे मुड़े हुए सांप जैसे सींगों के कारण मारखोर नाम दिया गया है.

किन जगहों पर दिखते हैं

मारखोर पाकिस्तान के बलूचिस्तान, गिलगित-बाल्टिस्तान, खैबर-पख्तूनख्वा जगहों पर दिखते हैं.

कितना होता है वजन

मारखोर का वजन अन्य बकरी के नस्लों की तुलना में 80-110 किलोग्राम अधिक होता है, और उसकी लंबाई 39-41 इंच होती है.

नर-मादा मारखोर

नर मारखोर की काली दाढ़ी होती है जबकि मादा मारखोर की ठुड्डी पर छोटे गुच्छे होते हैं.

सर्दी-गर्मी में ऐसे दिखते हैं मारखोर

सर्दियों में उनके बाल लंबे हो जाते हैं, जबकि गर्मियों में यह अपने शरीर को चट्टानों से रगड़कर त्याग देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story