मुंबई की ये मशहूर जगह कैसे बनी थी, किसी ने सपने में नहीं सोचा होगा

Zee News Desk
Sep 02, 2023

मुंबई का मरीन ड्राइव आज भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है लेकिन इसका इतिहास काफी चौंकाने वाला है

असल में यह एक फेल प्रोजेक्ट का नतीजा है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे

फिर इसे 1920 के दशक में शुरू किया गया तो मरीन ड्राइव योजना 1500 एकड़ जमीन की थी लेकिन केवल 440 एकड़ जमीन ही बची

उसमें से सेना ने 235 एकड़ जमीन ले लिया और 17 एकड़ जमीन बच गई जिसे अब 'मरीन ड्राइव' कहा जाता है

रिपोर्ट्स के मुताबिक समंदर और शहर के बीच जो दीवार है उसे 1915 में बनाया गया

समुद्र के किनारे होने के कारण यहां की जमीनों को शुरू में कोई लेने वाला नहीं था, वे बहुत महंगे भी थे

फिर धीरे-धीरे अमीरों ने यहां संपत्ति खरीदना शुरू कर दिया

मुंबई शहर कभी सोता नहीं, मरीन ड्राइव खामोशी के साथ पिछले 100 सालों से इस बात का गवाह है

VIEW ALL

Read Next Story