कैसी थी उन औरतों की जिंदगी, जो हरम में बहलाती थी बादशाह का दिल

Zee News Desk
Aug 23, 2023

मुगल हरम की शुरुआत बाबर के दौर में ही हो गई थी.

अकबर के शासनकाल तक मुगल हरम में करीब 5 हजार से अधिक औरतें मौजूद थीं.

हरम के अलग-अलग हिस्से में शाही परिवार की महिलाएं, रानियां और दासियां रहा करती थीं.

हरम के अंदर ही इन औरतों को सारी सुख सुविधाएं दी जाती थीं.

हरम में शाही परिवार की रानियों का राजसी होता था.

बाहर की दुनिया ने इनका कोई रिश्ता नहीं होता था.

कुछ चुनिंदा कनीजों के साथ ही बादशाह वक्त बीतता था. बाकी उनकी सेवा में व्यस्त होती थीं.

VIEW ALL

Read Next Story