शाहजहां इन दो चीजों को देखकर हो जाता था बावला, पहली औरतें और दूसरी...

Alkesh Kushwaha
Aug 02, 2023

इतिहासकारों का मानना

कुछ इतिहासकारों का मानना है कहते हैं कि शाहजहां ने ताजमहल को मुमताज महल के प्रति अपने प्रेम के प्रतीक के रूप में नहीं, बल्कि अपनी शक्ति और धन के प्रदर्शन के रूप में बनवाया था.

प्रेम कितना गहरा

यह एक बहस का विषय है कि शाहजहां का मुमताज महल के प्रति प्रेम कितना गहरा था.

ताजमहल एक अद्भुत इमारत

एक बात तो तय है कि ताजमहल एक अद्भुत इमारत है जो शाहजहां की कला और वास्तुकला की प्रतिभा को दर्शाती है.

हरम में 8000 से ज्यादा औरतें

मुमताज के अलावा शाहजहां की 6 और बीवियां थीं और इसके अलावा उसने अपने हरम में 8000 से ज्यादा महिलाओं को कैद कर रखा था.

पहला खूबसूरत औरतें और

कहा जाता है कि शाहजहां दो चीजों का शौकीन था. पहला खूबसूरत औरतें उसे खूब भाती थीं और दूसरा वह शराब के नशे में डूबा रहता था.

खूबसूरत महिलाओं को तलाशना

इतिहासकार मनूची ने भी अपने लिखा है कि मुगल सम्राट शाहजहां सिर्फ एक चीज की फिक्र करता था, वो खूबसूरत महिलाओं को तलाशना थी.

शाहजहां की चौथी पत्नी

मुमताज महल शाहजहां की चौथी पत्नी थी. वह एक सुंदर और बुद्धिमान महिला थी और शाहजहां को उससे बहुत प्यार था.

मुमताज को 14 बच्चे

मुमताज ने शाहजहां को 14 बच्चे दिए, मुमताज की मृत्यु 1631 में अपने चौदहवें बच्चे के जन्म के दौरान हुई थी.

मुमताज की बहन से शादी

शाहजहां ने मुमताज की मृत्यु के बाद मुमताज की बहन फरजाना से भी शादी की.

मुमताज की बेटी से भी संबंध

कुछ इतिहासकारों का मानना है कि शाहजहां के मुमताज की बेटी जहाँआरा से भी संबंध थे.

VIEW ALL

Read Next Story