शराब पीते हुए बाथरूम में ऐसा करता था जहांगीर! दासियां यूं करती थीं सेवा

Aug 03, 2023

मुगल साम्राज्य के चौथे सम्राट

जहांगीर मुगल साम्राज्य के चौथे सम्राट थे. वह अकबर और हरखा बाई के सबसे बड़े बेटे थे.

जहांगीर नशे का आदी

उन्होंने 1605 से 1627 तक शासन किया. जहांगीर को नशे का आदी माना जाता था और वह अक्सर नशे में धुत रहता था.

नूरजहां जहांगीर की तीसरी पत्नी

नूरजहां जहांगीर की तीसरी पत्नी थी और वह एक बहुत ही शक्तिशाली महिला थी.

नूरजहां ने भी किया शासन

नूरजहां ने जहांगीर के शासनकाल में बहुत प्रभाव डाला. जहांगीर की गैर मौजूदगी में साम्राज्य का प्रशासन संभालती थी और वह सभी महत्वपूर्ण फैसले लेती थी.

एक दिन में 20 प्याला शराब

तुजुके जहांगीरी के मुताबिक, जहांगीर एक दिन में 20 प्याला शराब पीते थे. दिन में 14 और बाकी 6 प्याले रात में पिया करते थे. कहा जाता है कि शराब में बर्फ डालने के लिए वह कश्मीर से बर्फ मंगवाता था.

बाथरूम में लगाता था दरबार

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जहांगीर बाथरूम में दरबार लगाता था और उसकी सेवा के लिए कई सेविका थीं. ये परंपरा शेरशाह सूरी ने शुरू की थी.

इस वजह से लगाता था दरबार

शेरशाह सूरी के बाल बहुत घुंघराले थे जिनको सूखने में समय लगता था, इसलिए वो बाथरूम में ही दरबार लगाया करते थे.

दिन ढलते ही लगाता था दरबार

बाद में जहांगीर ने भी बाथरूम में दरबार सजाया. हालांकि दोपहर में दरबार सार्वजनित होता था लेकिन दिन ढलते ही दरबार बाथरूम में लगता था. जहां जहांगीर शराब पीते हुए जरूरी मुद्दों पर बातचीत करते थे.

अफीम का भी शौक

जहांगीर को अफीम का भी शौक था जो छोड़े नही छोड़ा जा रहा था. अफीम के शौक के चलते ही 58 साल की उम्र में जहांगीर की अस्थमा से मौत हो गयी थी.

VIEW ALL

Read Next Story