भारत में कई सालों तक राज करने वाले मुगल साम्राज्य की चर्चा इतिहास में खूब होती रही. आज भी मुगल साम्राज्य की कई किवदंतियों के बारे में लोग जानना चाहते हैं.

उन्हीं में से एक मुगल हरम भी है. मुगल हरम एक ऐसी जगह थी जहां मुगल शासकों की खास महिलाएं या बेगम रहती थीं.

इस जगह को जनानखाना भी कहा जाता था. इस महल में शाही महिलाओं के साथ मुगल शासक अपना समय बिताते थे.

कहा यह भी जाता है मुगल हरम में जमकर अय्याशियां होती थीं. इस हरम में तमाम बेगमों का स्थान रहता था.

इसी कड़ी में हाल ही में मुगल हरम की एक और शर्मनाक सच्चाई सामने आई है.

असल में मुगल हरम की महिलाओं को तमाम सुख-सुविधाओं के साथ-साथ गुलामी दी जाती थी. वे बाहर की दुनिया से कोई ताल्लुक नहीं रख सकती थीं.

हरम की महिलाओं के लिए गुप्त रास्ते और कमरे बनाए जाते थे. इन्हीं रास्तों के जरिए वे बादशाहों तक पहुंचाई जाती थीं.

लेकिन इन सबके बीच सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई है वह यह है कि हरम की कोई महिला अगर नियमों के खिलाफ जाती थी तो उसे कड़ी सजा दी जाती थी.

इतना ही नहीं उसे फांसी पर भी लटका दिया जाता था. हरम की महिलाओं को फांसी देने के लिए हरम के अंदर एक अंडरग्राउंड फांसी घर बनाया जाता था.

इसके बाद उनकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए एक बहुत ही गहरा कुआं भी बनाया जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story