मुगल काल के 350 साल पुराने सिक्के मंदिर में मिले

Alkesh Kushwaha
May 26, 2023

मंदिर के निर्माण कार्य के दौरान मुगल काल के सिक्के मिले हैं.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक मंदिर में 400 सिक्के मिले हैं.

पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने कहा कि हुसैनपुर गांव के सतीधाम मंदिर में चारदीवारी के लिए मिट्टी खोदते समय श्रमिकों को सिक्के मिले.

सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिक्कों को कब्जे में लेकर पुरावशेष विभाग को सौंप दिया.

सिक्कों पर अरबी में शिलालेख थे. सागर जैन ने यह भी बताया कि मुगल काल में इनका उपयोग किया जाता था.

पुरातत्व विभाग सिक्कों की जांच कर उन्हें बनाने में प्रयुक्त धातु की पुष्टि करेगा.

प्राप्त सिक्कों में से अधिकांश लगभग 350 वर्ष पुराने होने का अनुमान है.

प्रत्येक सिक्के का वजन 11 ग्राम से अधिक है. बाजार में प्रत्येक सिक्के की कीमत लगभग 3,500 रुपये बताई जा रही है.

इसी तरह एक घटना इस साल की शुरुआत में सामने आई थी. एमपी के दमोह जिले में मुगल काल के 14वीं और 15वीं शताब्दी के आयताकार सिक्के मिले थे.

चांदी और तांबे से बने कई सिक्के उस समय ग्रामीणों द्वारा घर ले लिए गए थे. पुरातत्व विभाग के विशेषज्ञों द्वारा प्रारंभिक आकलन में कहा गया है कि ये मुगल काल के 'मोहर' (सिक्के) हैं.

VIEW ALL

Read Next Story