इस शहजादे ने की थी मुगल इतिहास की सबसे महंगी शादी, लहंगे पर लूटा दी थी इतनी बड़ी रकम

Zee News Desk
Aug 06, 2023

मुगलों की शानो-शौकत

मुगलों ने भारत में काफी लंबे वक्त तक शासन किया. मुगल अपनी शानो शौकत के लिए दुनियाभर में मशहूर थे.

सबसे महंगी शादी

मुगलों की शानो-शौकत का अंदाजा लगाना आज के दौर में बेहद मुश्किल है. इन्हीं मुगलों में एक राजकुमार की शादी उस दौर की सबसे महंगी शादी बन गई थी.

दारा शिकोह की शादी

दारा शिकोह वह शहजादा था जिसकी शादी को मुगलों की सबसे मंहगी शादी मानी जाता है.

सबसे मुंहबोला बेटा

दारा शिकोह शाहजहां का सबसे मुंहबोला बेटा था, जिसे उस दौर में मुगल तख्त का वारिस माना जाता था.

शाहजहां ने दारा शिकोह की शादी बड़े ही धूमधाम से की थी. दारा की शादी 1 फरवरी 1633 में नादिरा बानो के साथ हुई थी.

इस शादी का आधा खर्चा दारा की बहन जहांआरा ने उठाया था, जिसमें शहजादे को रोजाना 1 हजार रुपये मिलते थे.

8 दिन शादी का जश्न

बताया जाता है कि दारा शिकोह की 8 दिन की शादी में करीब 32 लाख रुपए खर्च हुए थे. इसको मुगल इतिहास की सबसे मंहगी शादी के तौर पर जाना जाता है.

8 लाख का लहंगा

एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नादिर बानो ने इस शादी में करीब 8 लाख का लहंगा पहना था.

ऐसे हुई दारा की मौत

शाहजहां औरंगजेब नहीं बल्कि, दारा शिकोह को ही अपना उत्तराधिकारी बनाने वाला था, लेकिन औरंगजेब ने तख्त के लिए दारा को मरवा दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story