दुनिया में एक तरबूज की ऐसी नस्ल है, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी.

Ajit Tiwari
Jun 10, 2023

यह डेनसुक प्रजाति का तरबूज है, जिसे काला तरबूज के नाम से भी जाना जाता है.

ये तरबूज जापान के होकाइडो आइलैंड के उत्तरी भाग में पाया जाता है.

यह इतना दुर्लभ है कि एक साल में इसके सिर्फ 100 पीस ही उगते हैं.

सभी जगहों पर उपलब्ध नहीं होने की वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा है.

इस तरबूज की नीलामी हर साल की जाती है.

इसे बड़े-बड़े खरीदार पाने के लिए बोली लगाता हैं.

साल 2019 के दौरान इस तरबूज के लिए सबसे महंगी बोली लगी थी, जो 4 लाख रुपये थी.

इसके अंदर का हिस्सा कुरकुरा होता है.

बाकी तरबूजों की तुलना में ये ज्यादा ​मीठा और कम बीज वाला होता है.

VIEW ALL

Read Next Story