भारत के इतिहास के तीन सबसे विवादित शासक, जिनकी वजह से देश गुलाम हुआ

Shivam Tiwari
Dec 07, 2024

जिनके फैसलों ने देश की स्वतंत्रता की राह में बड़ी रुकावट डाली

ये शासक न सिर्फ अपने राज्य की सत्ता में फंसे रहे

बल्कि अपनी गलत नीतियों और फैसलों के कारण ब्रिटिश साम्राज्य को मजबूत करने का काम भी किए

चलिए जानते हैं उन तीन सबसे विवादित राजा के बारे जिनकी वहज से देश गुलाम हुआ

कन्नौज के राजा जयचंद ने पृथ्वीराज चौहान से ईर्ष्या के कारण मोहम्मद गौरी को दिल्ली पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया

इस गद्दारी के कारण भारत पर मुस्लिम शासन की शुरुआत हुई

बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला के सेनापति मीर जाफर ने नवाब बनने के लालच में अंग्रेजों से हाथ मिला लिया

उसकी गद्दारी के कारण प्लासी की लड़ाई में अंग्रेजों की जीत हुई और भारत में अंग्रेजी शासन की नींव पड़ी

महाराणा प्रताप के समय, मानसिंह ने अकबर का साथ दिया

उसकी गद्दारी के कारण मुगलों का भारत में प्रभाव बढ़ा और राजपूतों की शक्ति कमजोर हो गई

VIEW ALL

Read Next Story