सूरज से 400 गुना छोटा है चांद, जानें ऐसी 10 चौंकाने वाली बातें

Alkesh Kushwaha
Aug 24, 2023

चांद पांचवां सबसे बड़ा नैचुरल सैटेलाइट है.

चांद की सतह सदैव अंधेरी रहती है.

चांद का आकार सूर्य से 400 गुना छोटा है.

चांद का निर्माण तब हुआ जब एक चट्टान, जो मंगल के आकार की थी, पृथ्वी से टकराई.

चांद पर भी भूकंप आते हैं. इसे 'मूनक्वेक' के नाम से जाना जाता है.

चांद की वजह से ही धरती, महासागरों और समुद्रों के ज्वार में अस्थिरता आती है.

चांद का कोई वायुमंडल नहीं है. इसका मतलब है कि चंद्रमा सौर हवाओं, कॉस्मिक किरणों और उल्कापिंडों से प्रोटेक्टेड नहीं है.

चांद हमेशा धरती से एक ही तरह नजर आएगा, उसमें कोई बदलाव नहीं दिखेगा.

चांद का आकार गोल नहीं है. चांद अंडाकार आकार का है जो वास्तव में एक गेंद जैसा दिखता है जो थोड़ा चपटा है.

चांद की धूल से बारूद जैसी गंध आती है.

VIEW ALL

Read Next Story