King Cobra को कच्चा चबा जाता है ये 1 फीट का जीव, यमराज बन निकाल लेता है सांपों के प्राण

Zee News Desk
Aug 30, 2023

किंग कोबरा को देखते ही अच्छे-अच्छों के प्राण सुख जाते हैं. इसे धरती के सबसे जहरीले जीवों की श्रेणी में रखा जाता है.

किंग कोबरा का एक बूंद जहर ही बड़े से बड़े जीव को मौत की नींद सुलाने के लिए काफी है.

लेकिन एक जानवर ऐसा भी है, जिसे कोबरा से जरा भी खौफ नहीं है और इसका साइज महज एक फीट के आस-पास ही होता है.

मीरकैट्स वो जानवर है जिसे किंग कोबरा का जानी दुश्मन कहा जाता है. 1 फीट के मीरकैट्स का वजन महज 2 पाउंड तक होता है.

मीरकैट्स को मानो ऐसा 'वरदान' है कि कोबरा और बिच्छू जैसे जहरीले जीवों के जहर का इन पर कोई असर नहीं होगा.

बिलों में रहने वाले मीरकैट्स रणनीति बनाकर शिकार करते हैं और खतरा होने पर बिलों में दुबक जाते हैं.

मादा मीरकैट एक बार में 3 से 4 बच्चों को जन्म देती है और बच्चे मां के साथ ही ज्यादा रहते हैं.

मीरकैट्स की नजर, सूंघने की ताकत और सुनने की क्षमता इन्हें कमाल का शिकारी बनाती है.

VIEW ALL

Read Next Story