दुनिया के ऐसे अजीब पेड़ जिनको देखकर छूट जाएंगे पसीने

Zee News Desk
Sep 06, 2023

अगर आप नेचर लवर हैं और पेड़ों के बारे में जानने में रुचि रखते हैं, तो आपको दुनिया के कुछ पेड़ो के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए.

हम कई तरीकों से पेड़ों पर ही आधारित हैं, वैसे तो पूरी दुनिया के 10 प्रतिशत भाग में जंगल है.

दुनिया के इन 10 प्रतिशत जंगलों में कुछ ऐसे पेड़ मौजूद है, जिनके बारे में आप सुनकर चौंक जाएंगे.

बाओबाब ट्री

यह अपने विशिष्ट बोतल के आकार के तने के लिए जाना जाता है,यह पेड़ बहुत साल तक जीवित रह सकते हैं.

जोशुआ ट्री

यह पेड़ अपनी मुड़ी हुई शाखाओं के लिए जाना जाता है, जो इंसान की भुजाओं से मिलती-जुलती हैं.

एंजल ओक ट्री

यह पेड़ 1,400 साल से भी अधिक पुराना है , और दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े जीवित ओक में से एक है.

जनरल शरमन ट्री

जनरल शेरमन का पेड़ 2,500 साल से अधिक पुराना है, और इसका वजन 2.5 मिलियन पाउंड से अधिक होने का अनुमान है.

बरगद का पेड़

बरगद के पेड़ सदियों तक जीवित रह सकते हैं, और बहुत बड़े हो सकते हैं, कुछ पेड़ 10 एकड़ से अधिक क्षेत्र को कवर करते हैं.

ड्रैगन ट्री

ड्रैगन ट्री देखने में बेहद अजीबोगरीब लगता है, बारिश और धूप में इस्तेमाल किए जाने वाले छाते की तरह कुछ-कुछ इस पेड़ का आकार होता है.

ग्रेट सिकुआ ट्री

ग्रेट सिकुआ ट्री धरती पर मौजूद पेड़ों में सबसे बड़ा पेड़ है, यह करीब 275 फीट लंबा होता है.

VIEW ALL

Read Next Story