चुटकी बजाते ही चांदी जैसे चमकने लगेगा आपका किचन-बाथरूम, अपनाएं ये 9 देसी ट्रिक

डिटर्जेंट

1. किचन के नल-बेसिन में हल्के दाग वाले मैल डिटर्जेंट से ही साफ हो सकते हैं. आपको सिर्फ उन्हें हल्के हाथों से रगड़ना होगा.

सफेद विनेगर

2. विनेगर, एसिड का एक हल्का रूप है. दाग-धब्बे को हटाने के लिए यह बेहद ही कारगर है.

बेकिंग सोडा

3. किचन और बाथरूम की सफाई के लिए बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर सफाई करें. ब्रश से साफ करते वक्त आपको अंतर नजर आएगा.

नींबू

4. बाथरूम के जिद्दी मैल को साफ करने के लिए नींबू एक कारगर चीज है. इससे आप मैल पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर रगड़ दें.

माइक्रोफाइबर क्लाथ

5. अगर आपके घर में मेटल प्लेटेड टेप लगा हुआ है तो आपको माइक्रोफाइबर क्लाथ का यूज करना चाहिए, वरना उसमें निशान पड़ सकते हैं.

पीतांबरी

6. किचन में मौजूद चांदी-पीतल के बर्तन होते हैं, जिसमें जिद्दी मैल लग जाते हैं उन्हें साफ करने के लिए आपको पीतांबरी का इस्तेमाल करना चाहिए.

टूथपेस्ट

7. कुछ ऐसी जगहें होती हैं, जहां पर डिटर्डेंट काम नहीं आता. ऐसे में आप रोजाना ब्रश करने वाले टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

लिक्विड शोप

8. किचन में आप लिक्विड शोप के जरिए भी बर्तन या बेसिन को साफ कर सकते हैं.

सिरका

9. अगर आपके किचन या बाथरूम के कोनों में जिद्दी मैल हैं तो आप सिरका का इस्तेमाल करके इससे छुटकारा पा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story