जया किशोरी का दावा बिल्कुल झूठा, फोटोग्राफर की तस्वीरों से हुआ खुलासा
Zee News Desk
Aug 17, 2023
मोर के आंसू-
हाल ही में जया किशोरी ने दावा किया था कि मोर और मोरनी बच्चे पैदा करने के लिए शारिरीक संबंध नहीं बनाते हैं. बल्कि, मोर के आंसू पीकर मोरनी प्रेग्नेंट होती है.
असंभव-
विज्ञान में विश्वास रखने वाला हर शख्स जया किशोरी का यह दावा सुनकर हैरान था. हालांकि, ऐसा होना किसी भी जीव के लिए असंभव है.
सच आया सामने-
जया किशोरी की यह बात गलत थी, फिर भी इसे सबूतों के जरिए गलत साबित किया जा सकता है. फोटोग्राफर ने कुछ तस्वीरें क्लिक की हैं, जिनसे सच सामने आता है.
प्रजनन-
बता दें कि बाकि पक्षियों की तरह मोर और मोरनी भी शारिरीक संबंधों की क्रिया से ही बच्चे को जन्म देते हैं.
क्लोकल किस-
पक्षियों में क्लोकल किस के जरिए प्रजनन की क्रिया होती है, जो करीब 15 सेकेंड चलती है. यही काम मोर और मोरनी भी करते हैं.
आंसू वाली बात गलत-
मोर के आंसू पीकर मोरनी के प्रेग्नेंट होती है यह बात बेबुनियाद है. बता दें कि नर मोर मादा की पीठ पर सवार होकर मोरनी के अंदर स्पर्म ट्रांसफर करता है.
फोटोग्राफर विनोद गोयल-
इन फोटोज को क्लिक करने वाले विनोद गोयल कहते हैं कि ऐसी तस्वीरों के लिए काफी धैर्य और समय चाहिए होता है.