न काला-न सफेद....आसमान क्यों दिखाई देता है नीला?

Zee News Desk
Sep 02, 2023

लाखों रहस्यों से भरे आसमान का कोई रंग नहीं है फिर भी यह हमें नीला दिखाई देता है.

क्या आपने कभी सोचा है? हमें आसमान का रंग नीला क्यों दिखाई देता है?

आसमान के रंग को नीला दिखाने में पूरा खेल सूरज की रोशनी का होता है.

लाइट के स्कैटरिंग के चलते आसमान का रंग नीला नजर आता है.

वायुमंडल में गैस और धूल के कण मौजूद होते हैं जिससे रोशनी टकराकर कई दिशाओं में बिखरती है.

जिन रंगों की वेवलेंथ कम होती है, उनका फैलाव उतना ही ज्यादा होता है और सबसे कम वेवलेंथ नीली रोशनी की होती है.

इसलिए जब सूरज की रोशनी धरती पड़ती है तो यह धूल और गैस के कणों से टकराकर नीले और बैंगनी रंग में बिखर जाती है.

कहीं नीले रंग का प्रकाश ज्यादा बिखरता है, कहीं कम बिखरता है.

यही कारण है कि आसमान हमें नीले रंग का दिखाई देता है.

VIEW ALL

Read Next Story