क्या आप जानते हैं कि भारत में पहली बार यात्री ट्रेन कब चलाई गई.

Apr 16, 2023

पहली ट्रेन मुंबई से ठाणे चलाई गयी थी. और इसी ट्रेन को 21 तोपों की सलामी दी गई थी.

इस ऐतिहासिक ट्रेन ने 16 अप्रैल, 1853 को महाराष्ट्र के बोरी बन्दर टर्मिनल से ठाणे तक का सफर तय किया था.

यह सफर 34 किलोमीटर लंबा था. ये भारत की पहली पैसेंजर ट्रेन थी और इसमें 400 लोगों ने सफर किया था.

34 किमी का यह सफर इस ट्रेन ने एक घंटे 15 मिनट में पूरा किया. इस पहली ट्रेन में कुल 14 डिब्बे थे.

उस समय महज 14 डिब्बों वाली ट्रेन को खींचने के लिए तीन इंजन लगाए गए थे.

बताया जाता है कि इस खास मौके पर 21 तोपों की सलामी के साथ ट्रेन को रवाना किया गया था.

बता दें कि शुरुआत में अंग्रेजों ने अपने व्यापार के लिए भारत में रेलवे का जाल बिछाया था. (सभी तस्वीरें-सांकेतिक)

VIEW ALL

Read Next Story