बिना पंखों के हवा में कैसे उड़ते हैं सांप?

Govinda Prajapati
Jul 23, 2023

दुनियाभर में सांपों की करीब 3500 प्रजातियां पाई जाती हैं.

3500 प्रजातियों में से चंद सांपों को हवा में उड़ने की महारत हासिल होती है.

कई बार आपने उड़ते हुए सांपों के वीडियो देखे होंगे.

पैराडाइस ट्री स्नेक या क्रिसोपेलिया पाराडिसी प्रजाति के सांपों पर वैज्ञानिकों ने एक शोध किया.

3 फीट लंबे इन सांपों का रंग काला होता है और शरीर पर हरे रंग की धारियां होती हैं.

ये सांप पेड़ की एक शाखा से उड़कर दूसरे पर चले जाते हैं, इन्हे ग्लाइडिंग स्नेक भी कहा जाता है.

ये सांप खास तरीके से हिलते हुए हवा में आगे बढ़ते हैं और S आकार बनाते हैं.

सांपों की यह क्रिया अनड्यूलेशन कहलाती है. शरीर का पिछला हिस्सा उन्हें आगे जाने में मदद करता है.

नेचर फिजिक्स जर्नल में Undulation Enables Gliding In Flying Snakes शीर्षक नाम से इस शोध को प्रकाशित किया गया था.

सांपों की ये विचित्र प्रजाति केवल दक्षिण-पूर्व एशिया, श्रीलंका, दक्षिण चीन और फिलीपींस में पाई जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story