महमूद गजनवी का नाम हम सबने इतिहास की किताबों में जरूर पढ़ा होगा. महमूद गजनवी बहुत ही कट्टर और क्रूर इस्लामिक शासक था.

Zee News Desk
May 27, 2023

महमूद गजनवी का जन्म 2 नवम्बर 971 CE में हुआ था. जिसे महमूद-ए-ज़बूली के नाम से जाना गया.

महमूद गजनवी, गजनाविद का प्रमुख शासक था जिसने 997 से 1030 में अपनी मृत्यु तक शासन किया.

महमूद गजनवी बेहद ही निर्दयी था. उसने भारत को 17 बार लूटा था. और कई सारे हिंदुओं का कत्लेआम करवाया था.

गजनी का महमूद को भारत पर इतनी अधिक बार हमला करने वाले पहले मुस्लिम शासक के रूप में भी जाना जाता है.

महमूद गजनवी ने क्यों किए भारत पर हमले? -

महमूद गजनवी भारत की धन संपत्ति से आकर्षित था. इसी कारण उसने भारत पर एक के बाद एक हमले किए.

महमूद गजनवी ने भारत पर पहला आक्रमण का सिलसिला 1001 ई . सी. से शुरू हुआ था. उसने समृद्धशाली मंदिरों को निशाना बनाया.

गजनी ने सोमनाथ, कांगड़ा, मथुरा और ज्वालामुखी के मंदिरों को नष्ट कर के “मूर्ति तोड़” के रूप में नाम कमाना चाहा.

महमूद गजनी ने हमले करने के बाद भारत में पैर पसारे. इसके बाद कई इस्लामिक आक्रांत भारत आए.

महमूद गजनवी 59 साल की उम्र सन् 1030 ई.सी. में दुनिया को अलविदा किया.

VIEW ALL

Read Next Story