खिलजी की वो अधूरी इच्छा जो मरते दम तक नहीं हो पाई थी पूरी

Pooja Attri
Aug 18, 2023

अलाई दरवाजा दिल्ली के महरौली इलाके में कुतुबमीनार के सामने स्थित है.

सन 1311 में खिलजी वंश के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी ने इस दरवाजे को बनवाया था.

कव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद में खिलजी 4 अलाई दरवाजा बनवाना चाहता था.

खिलजी की मौत के करीब 5 साल पहले अलाई दरवाजा बनवाया गया था.

खिलजी की मौत के बाद उसका अलाई दरवाजा बनवाने का सपना कभी पूरा नहीं हो पाया था.

इस्लामी शैली से बना ये दरवाजा भारत का पहला मकबरा या इमारत माना जाता है.

इस दरवाजे के ऊपर मौजूद गुंबद को भारत का पहला इस्लामी गुंबद माना जाता है.

सफेद संगमरमर और लाल बलुआ पत्थर से इस अलाई दरवाजे को सजाया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story