अचानक दुनिया में क्यों बढ़ रहे भूतिया जंगल? जानिए क्या बदल रहा

Zee News Desk
Jul 22, 2023

जलवायु परिवर्तन से जुड़ा एक मामला कुछ समय पहले रिसर्च में पब्लिश किया गया है. इसमें बताया गया कि भूतिया जंगल बढ़ रहे हैं.

यह दिक्कत काफी तेजी से बढ़ रही है. ऐसा सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया में कई जगहों पर यह देखने को मिल रहा है.

अमेरिका के पूर्वी तट पर यह चीजें ज्यादा देखने को मिल रही हैं. यहां कई जंगल लाश बन चुके हैं और वे अब भूतिया जंगल में तब्दील हो गए हैं.

इसका मुख्य कारण बताया गया कि पेड़ों में समंदर का खारा पानी और नमक चला जाता है और वे देखते खत्म हो जा रहे हैं. यह स्थिति खतरनाक है.

यह दिक्कत काफी तेजी से बढ़ रही है. ऐसा सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया में कई जगहों पर यह देखने को मिल रहा है.

होता यह है कि पेड़ों के मरने के बाद उनके ठूंठ दिखाई देते हैं, जो किसी कब्रिस्तान के टॉम्बस्टोन की तरह दिखाई देते हैं. वे जलमग्न हो जाते हैं.

तूफानों और सुनामी के कारण भी इन जंगलों तक खारा पानी पहुंचता है और वे नष्ट हो जाते हैं. ऐसा दुनिया भर के कई इलाकों में हो रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story