किन्नर क्यों लगाते हैं सिंदूर?

आपने भी इस बात पर जरूर ध्यान दिया होगा कि किन्नर अपनी मांग में सिंदूर लगाते हैं. लेकिन ऐसा क्यों होता है? ये तो शादीशुदा औरतें करती हैं.

किसके नाम का सिंदूर लगाते हैं किन्नर?

आपके दिमाग में भी ये सवाल कभी ना कभी जरूर आया होगा कि किन्नर किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में लगाते हैं. वो किसकी लंबी उम्र की दुआ करते हैं.

किन्नरों का सिंदूर कनेक्शन

बता दें कि किन्नरों से जुड़े ऐसे कई राज हैं जो आपको हैरान कर सकते हैं. आइए सिंदूर और किन्नरों के इस कन्नेक्शन के बारे में जानते हैं.

किससे होती है किन्नरों की शादी?

जान लें कि किन्नरों की शादी उनके भगवान अरावन से होती है. शादी से पहले किन्नरों का सोलह श्रृंगार किया जाता है. तब उनकी मांग में सिंदूर भरा जाता है.

शादी के अगले दिन हो जाते हैं विधवा

लेकिन शादी के अगले ही दिन वो विधवा भी हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी किन्नर अपनी मांग में सिंदूर लगाते रहते हैं.

सिंदूर लगाना नहीं छोड़ते किन्नर

गौरतलब है कि किन्नर के विधवा होने का बाकायदा शोक भी मनाया जाता है. पर वो अपनी मांग में सिंदूर लगाना नहीं छोड़ते हैं.

गुरु के नाम का लगाते हैं सिंदूर

जान लें कि किन्नर विधवा हो जाने के बाद अपने गुरु के लिए अपनी मांग में सिंदूर लगाते हैं और उनकी ही लंबी उम्र की दुआ मांगते हैं.

गुरु की लंबी उम्र की प्रार्थना

किन्नर जिस घराने में शामिल होते हैं उसकी गुरु की लंबी उम्र के लिए वह प्रार्थना करते हैं और अपनी मांग में सिंदूर लगाते हैं.

किन्नरों के लिए कौन सबसे अहम?

किन्नर ताउम्र अपनी मांग में सिंदूर लगाते हैं. परिवार से अलग होने के बाद गुरु ही उनकी जिंदगी में सबसे अहम होता है.

VIEW ALL

Read Next Story