घास खाने के जुल्म में 8 गधों को खानी पड़ी थी जेल की हवा!

Alkesh Kushwaha
Apr 13, 2023

1. क्या आपने कभी गधों को किसी गुनाह के लिए जेल में सजा काटने की घटना के बारे में सुना?

2. यह मामला करीब 6 साल पहले उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में हुआ था, जब आठ गधों को जेल में डाला गया था.

3. गधों को उरई जिला जेल के पास से पकड़ा गया था. जेल अधिकारियों ने कहा कि जेल के बाहर पौधों को नष्ट करने के लिए गधों को हिरासत में लिया गया था.

4. पौधों को नष्ट करने और घास खाने के जुल्म में गधों को चार दिन हिरासत में रखा गया और फिर उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया.

5. ज्ञात जानकारी के मुताबिक, गधे न सिर्फ महंगे पौधों को नष्ट किया, बल्कि वहां मौजूद घासों को खाया, जिनकी कुल कीमत 5 लाख रुपये थी.

6. उरई जेल के हेड कांस्टेबल आरके मिश्रा ने कहा, "इन गधों ने महंगे पौधों को नष्ट कर दिया था, जिसे हमारे वरिष्ठ अधिकारी ने जेल के अंदर लगाने की व्यवस्था की थी और चेतावनी के बावजूद मालिक ने अपने जानवरों को यहां छोड़ दिया, इसलिए हमने गधों को हिरासत में लिया था."

7. आठ गधों को 24 नवंबर 2017 को हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद मालिकों ने जानवरों की जमकर तलाश की. किसी ने मालिक को बताया कि पुलिस ने गधों को हिरासत में ले लिया.

8. इसके बाद मालिक ने जेल अधिकारियों से जानवरों को मुक्त करने के अनुरोध के साथ संपर्क किया था.

9. अधिकारियों ने चार दिनों से पहले गधों को छोड़ने से इनकार कर दिया था.

10. स्थानीय नेता ने गधों के मालिक की मदद के लिए जेल अधिकारियों से संपर्क किया था.

VIEW ALL

Read Next Story