क्या वाकई हिंदुओं से नफरत करता था औरंगजेब? जान लीजिए सच

Zee News Desk
Sep 14, 2023

सत्ता का लालची औरंगजेब इतना खूंखार था कि उसने अपने ही भाई दारा शिकोह को बेहद दर्दनाक मौत दी थी.

औरंगजेब को तत्कालीन दौर में धार्मिक उन्माद से भरे कट्टरपंथी बादशाह की तरह देखा जाता था.

औरंगजेब की क्रूरता इस बात से समझ सकते हैं कि उसने अपने ही पिता को करीब साढ़े सात सालों तक कैदी बनाकर रखा था.

जवाहरलाल नेहरू ने भी अपनी किताब डिस्कवरी ऑफ इंडिया में औरंगजेब को धर्मांध शख्स बताया है.

अमरीकी इतिहासकार ऑडरी ट्रस्चके के मुताबिक औरंगजेब ने कई मंदिरों को तोड़ दिया था क्योंकि वो हिंदुओं से नफरत करता था.

आपको जानकर हैरानी होगी कि औरंगजेब ने भारत पर करीब 49 साल तक शासन किया था.

आपको बता दें कि औरंगजेब की कच्ची कब्र आज भी महाराष्ट्र के खुलदाबाद में मौजूद है.

कई इतिहासकार बताते हैं कि औरंगजेब ने कई हिंदुओं को मरवा दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story