जहरीले के साथ-साथ बेहद शर्मीला है ये सांप

Zee News Desk
Aug 29, 2023

दुनियाभर में करीब 3500 तरह के सांप पाए जाते हैं, जिनमें से 600 सांप जहरीले होते हैं.

जिसमें से दुनिया का सबसे जहरीला सांप Black Mamba है. इसके काटने के बाद 15 मिनट के अंदर ही व्यक्ति की मौत हो जाती है

Black Mamba सबसे फुर्तीला सांप माना जाता है. इसके जहर से जंगली जानवर तक घबराते हैं.

यह 20 किलोमीटर की स्‍पीड से भाग सकता है. अगर ये सामने पड़ जाए तो इससे बचना बहुत मुश्किल है.

यह इतना ज्‍यादा आक्रामक होता है कि जरा भी खतरा महसूस होने पर यह कुछ ही सेकंड में 10-12 बार काट लेता है.

यह अपने शिकार के शरीर में 400 मिलीग्राम तक जहर छोड़ देता है. अगर ब्‍लैक मांबा किसी को काट ले तो 95 फीसदी तक मौत की आशंका रहती है.

Black Mamba ज्यादातर दक्षिण अफ्रीका में पाया जाता है. इसका मुंह अंदर से एकदम काले रंग का होता है.

Black Mamba काफी शर्मीले होते बैं ये लोगों से बचने के लिए उनके घरों में छिप जाते हैं और लगभग 30 दिनों तक बिना खाए रह सकता है.

रिर्पोटर के मुताबिक Black Mamba हर साल लगभग 20, 000 लोगों की जान लेता है.

VIEW ALL

Read Next Story