किंग कोबरा का सबसे बड़ा दुश्मन, पलभर में काम तमाम कर देता है!

Zee News Desk
Jul 15, 2023

दिखने में बहुत छोटा है

कोबरा भले ही बहुत जहरीला होता है लेकिन एक ऐसा जानवर भी है जो दिखने में बहुत छोटा है लेकिन उसको खत्म कर सकता है.

कोई असर नहीं होता

इतना ही नहीं इस पर कोबरा और बिच्छू के जहर का भी कोई असर नहीं होता.

रणनीति बनाकर शिकार

ये छोटा सा जानवर समूह में रहता है, जो रणनीति बनाकर अपना शिकार करते हैं.

मीरकैट्स

यह कोई और नहीं बल्कि मीरकैट्स हैं. ये नेवले के परिवार से संबंधित हैं.

कालाहारी रेगिस्तान में

इनकी नजर, सूंघने की ताकत और सुनने की क्षमता काफी ज्यादा होती है. ये दक्षिण अफ्रीका के कालाहारी रेगिस्तान में पाया जाता है.

मीरकैट्स छोटी जंगली मेंढ़क, बिच्छू, सांप और उनके अंडे खाना पसंद करते हैं.

बेहद खतरनाक

ये कई बार बेहद खतरनाक और जहरीले बिच्छू या सांप जैसे जीवों को भी खा जाते हैं.

देखने में बहुत मासूम लगने वाले इन जीवों की दृष्टि, सुंघने और सुनने की शक्ति बहुत तेज होती है. ये तेजी से प्रजनन करते हैं.

मीरकैट्स बेहद सामाजिक जीव होते हैं.इनको एक-दूसरे के साथ खेलना पसंद होता है.

VIEW ALL

Read Next Story