ऐसा रेलवे स्टेशन जो 'भूत' की वजह से 42 साल तक बंद रहा!
Zee News Desk
Jun 20, 2023
रेलवे स्टेशन 1960 में खुला
भारत के एक रेलवे स्टेशन पर 42 सालों तक कोई ट्रेन नहीं रुकी. यह रेलवे स्टेशन 1960 में खुला था.
यहां के कर्मचारी भाग गए
लेकिन कुछ समय बाद यहां कथित तौर पर भूतों को देखने के बाद यहां के कर्मचारी भाग गए थे.
इसका नाम बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन
यह रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में है. इसका नाम बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन है. संथाल की रानी लाचन कुमारी ने 1960 में इसे शुरू कराया था.
साल 1967 में एक रेलवे कर्मचारी ने स्टेशन पर महिला का भूत देखने का दावा किया था. इतना ही नहीं यह भी अफवाह फैली कि महिला की मौत उसी स्टेशन पर एक ट्रेन दुर्घटना में हो गई थी.
हड़कंप मच गया. रेलवे स्टेशन के सभी कर्मचारी धीरे-धीरे भाग गए. घटना के बाद लोग इस तरह से डरने लगे कि सूरज ढलने के बाद यहां कोई रुकना नहीं चाहता था.
इसे भूतिया रेलवे स्टेशन कहा जाने लगा. आखिरकार साल 2009 में तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर इस स्टेशन को खुलवाया.