शरीर की अच्छी सेहत के लिए हमें रोज ड्राईफ्रूट्स खाने चाहिए.

Aug 29, 2023

भारत के एक राज्य में एक ऐसी मर्किट है जहां आलू- प्याज के भाव काजू खरीद जाते हैं.

इस जगह सिर्फ 100 रुपये प्रति किलो में काजू बेचे जाते है और खरीदे जाते हैं.

भारत के झारखंड के जामताड़ा जिले में काजू सब्जी के भाव मिलते हैं.

भारत में कई जगह काजू 700 से लेकर 800 रुपये प्रति किलो मिलते है.

जामताड़ा में काजू इसलिए सस्ते मिलते है क्योंकि साल में हजारों टन काजू की खेती होती है.

जामताड़ा के नजदीकी एक गांव में काजू की खेती काफी की जाती है.

यहां के किसान सस्तेज दाम पर काजू खरीदते है और आगे बेचते हैं.

झारखंड के पाकुड़, दुमका, सरायकेल और देवघर में भी काजू की बंपर पैदावार होती है.

झारखंड की जलवायु काजू की पैदावार के लिए सबसे अच्छी है. इसलिए 1990 से यहां पर काजू की खेती हो रही है.

VIEW ALL

Read Next Story