1st Week Rule

नौकरी करने वालों को जरूर पता होनी चाहिए 1st Week Rule, वरना भविष्य में होगी भारी परेशानी

फर्स्ट वीक रूल

नौकरी करने वाले सभी लोगों को फर्स्ट वीक रूल (1st Week Rule) की जानकारी होनी चाहिए, वरना भविष्य में उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

सेविंग के लिए फायदेमंद

फर्स्ट वीक रूल (1st Week Rule) को फॉलो कर आप अपने भविष्य के लिए अच्छी-खासी रकम जमा कर सकते हैं और भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं.

क्या है यह रूल

फर्स्ट वीक रूल (1st Week Rule) के तहत आपको हर महीने सैलरी आने के 7 दिनों के अंदर 20 प्रतिशत पैसा सेव करना होता है और इस पैसे को किसी अच्छी जगह निवेश करना होता है.

कब करें निवेश

मान लीजिए अगर आपकी सैलरी महीने के आखिरी दिन यानी 30 या 31 तारीख को आती है तो अगले महीने की 7 तारीख से पहले 20 प्रतिशत पैसे को निवेश कर दें.

निवेश को ना टालें

कहा जाता है कि अगर पैसा अकाउंट में रहता है तो कहीं ना कहीं खर्च हो जाता है, इसलिए किसी भी हाल में निवेश को ना टालें. निवेश करने के बाद ही कोई अन्य काम करें.

50-30-20 Rule

फर्स्ट वीक रूल (1st Week Rule) के अलावा आप हर महीने सेविंग और निवेश के लिए 50-30-20 का भी रूल फॉलो कर सकते हैं.

क्या है 50-30-20 Rule

इस रूल के तहत आप अपनी सैलरी का 50 प्रतिशत हिस्सा अपने जरूरी खर्चे, जैसे हाउस रेंट, खान-पीना, राशन, फोन-बिजली, बच्चों की पढ़ाई पर खर्त करें.

मनोरंजन पर खर्च

इसके बाद अपनी कमाई का 30 प्रतिशत हिस्सा आप अपने मनोरंजन पर खर्च कर सकते हैं. इसमें बाहर घूमना और फिल्म देखना आदि शामिल है.

20 प्रतिशत सेविंग

इस नियम के अनुसार, आपको हर महीने अपनी कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा सेव करना चाहिए. बचाए हुए रकम को आप कहीं निवेश कर सकते हैं, जो आपके भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा.

VIEW ALL

Read Next Story