FD के ल‍िए सही बैंक का चुनाव कैसे करें?

गारंटीड रिटर्न

फिक्स्ड ड‍िपॉज‍िट (FD) में निवेश सुरक्षित होता है और आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है.

कहां करें न‍िवेश

आप राष्‍ट्रीयकृत बैंक या एनबीएफसी में एफडी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इससे जुड़े ट‍िप्‍स...

सेफ्टी

बड़े बैंक छोटे बैंकों की तुलना में ज्‍यादा सेफ रहते हैं. उनकी फाइनेंश‍ियल स्‍ट्रेंथ ज्‍यादा होती है.

प्राइवेट या पीएसयू

जानकारों की राय है क‍ि आपको पीएसयू बैंक में या फ‍िर चुन‍िंदा प्राइवेट बैंक में न‍िवेश करना चाह‍िए.

ब्‍याज दर

एफडी पर बड़े बैंकों की तुलना में छोटे बैंक ज्‍यादा ब्‍याज ऑफर करते हैं.

कुमुलेटिव FD

इस तरह की एफडी पर म‍िलने वाला ब्‍याज भी री-इनवेस्‍ट हो जाता है. यह ज्‍यादा फायदेमंद है.

नॉन कुमुलेटिव FD

इस तरह की एफडी में ब्‍याज आपके बैंक अकाउंट में रेगुलर इंटरवेल पर आता रहता है.

प्री-मेच्‍योर व‍िदड्रॉल

ऐसे बैंक का चुनाव करें एफडी से प्री-मेच्‍योर व‍िदड्रॉल की सुव‍िधा देता हो.

पेनाल्‍टी

प्री-मेच्‍योर व‍िदड्रॉल करने पर बैंक पेनाल्‍टी लेता है. बैंक ऐसा होना चाह‍िए जो कम पेनाल्‍टी लगाए.

VIEW ALL

Read Next Story