इनवेस्‍टमेंट के बेस्‍ट ऑप्‍शन, र‍िटर्न होगा दमदार

पीपीएफ

लंबे समय के ल‍िए न‍िवेश करना है तो PPF अच्‍छा ऑप्‍शन है. इसमें 7.1 प्रत‍िशत का ब्‍याज म‍िल रहा है.

म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड के जर‍िये शेयर बाजार में न‍िवेश का चलन तेजी से बढ़ा है. यहां भी अच्‍छा र‍िटर्न म‍िलता है.

शेयर खरीदना

आप सीधे तौर पर क‍िसी कंपनी के शेयर खरीदकर भी न‍िवेश कर सकते हैं.

र‍ियल एस्‍टेट में न‍िवेश

देश में र‍ियल एस्‍टेट तेजी से बढ़ रहा सेक्‍टर है. इसमें न‍िवेश करने से अपार संभावनाएं हैं.

गोल्‍ड में इनवेस्‍टमेंट

गोल्‍ड डिपाज‍िट स्कीम, गोल्ड ईटीएफ, गोल्ड बार, गोल्ड म्यूचुअल फंड आदि से न‍िवेश कर सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस

पोस्ट ऑफिस में न‍िवेश करने के अलग-अलग व‍िकल्‍प हैं. यहां र‍िटर्न भी ज्‍यादा म‍िलता है.

कंपनी एफडी

बैंक एफडी की तुलना में कंपनी एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज म‍िलता है.

आईपीओ

क‍िसी भी कंपनी का IPO एक ही बार आता है. इसके ल‍िए सोच-समझकर न‍िर्णय लेने की जरूरत है.

बॉन्ड में निवेश

बॉन्ड में निवेश करना अच्छा ऑप्‍शन है. कई बॉन्ड निवेश पर हाई र‍िटर्न देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story