तरबूज और खरबूजा में से क्या है ज्यादा फायदेमंद? न्यूट्रिशनिस्ट से जानिए

Mar 02, 2024

गर्मी के मौसम में तरबूज और खरबूजा की खपत काफी ज्यादा बढ़ जाती है

न्यूट्रिशन एक्सपर्ट निखिल वत्स ने बताया कि तरबूज में करीब 92 फीसदी पानी होता है जो बॉडी को हाइड्रेट रखने में मदद करता है

खरबूजा में तकरीबन 90 फीसदी वॉटर कंटेट होता है जो सेहत के लिए फायदेमंद है

तरबूज में विटामिन,पोटेशियम, प्रोटीन, मैग्नीशियम, पोटेशियम, कार्ब्स, आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं

100 ग्राम तरबूज में 0.61 ग्राम और खरबूजा में 1.11 प्रोटीन मौजूद होता है

इन दोनों फलों में फाइबर और शुगर की मात्रा कम पाई जाती है

विटामिन की बात करें तो तरबूज में A, B1, और B5, वहीं खरबूजा में C, B2, B3, B6 और K पाया जाता है

तरबूज डाइजेशन के सही होता है, तो वहीं खरबूजा किडनी डिजीज के रिस्क को कम करता है

न्यूट्रिशनिस्ट निखिल वत्स के मुताबिक दोनों हो फल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं, कौन ज्यादा फायदेमंद है ये इस पर निर्भर करता है कि आपको किस न्यूट्रिएंट की ज्यादा जरूरत है

VIEW ALL

Read Next Story