अगर आप मच्छरों को न मारें, तो ये कितने दिनों तक जिंदा रह पाएंगे?

गर्मी का मौसम आते है मच्छरों का कहर शुरू हो जाता है

हल्की बारिश होने पर जमे हुए पानी में मच्छरों की ब्रीडिंग होने लगती है

मच्छरों से बीमारी

मच्छरों की वजह से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है

मच्छरों से बचें

आप इससे बचने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं जिनमें क्वॉइल, लिक्विड मशीन और मच्छरदानी शामिल है

मच्छरों की कितनी जिंदगी

क्या आप जानते हैं कि एक मच्छर कितने वक्त तक के लिए जिंदा रह सकता है?

VDCI.net वेबसाइट के मुताबिक मादा मच्छरों का लाइफ स्पान आमतौर पर 6 हफ्तों का होता है, लेकिन सही खुराक मिले तो जिंदगी लंबी भी हो सकती है

जरूरत के मुताबिक आहार मिले तो मादा मच्छर 5 महीने या इससे ज्यादा वक्त तक जिंदा रह सकती हैं

नर मच्छरों की बात करें तो ये 6 से 7 दिनों तक जीवित रह सकते हैं

नर मच्छरों न तो इंसान को काटते हैं और न ही खून चूसते हैं

VIEW ALL

Read Next Story